नई दिल्लीः हाॅलीवुड की पाॅप सिंगर रिहाना किसान आंदोलन का समर्थन कर एक बार फिर चर्चा में आ गयीं हैं। सिंगर रिहाना ने बाॅर्डर पर इंटरनेट सेवाएं बंद करने को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? किसान आंदोलन। इस ट्वीट के बाद से रिहाना काफी चर्चा का विषय बन गयीं। वैसे भी रिहाना अपनी बेबाकी और सबसे अलग फैशन सेंस के लिए जानीं जाती हैं। लेकिन यह कोई पहली बार नही है जब रिहाना कंट्रोवर्सी में आयीं हों।
रिहाना को हाॅल ही में एक गाने के दौरान भी लोगों की काफी बातें सुननी पड़ी थी जब उन्होंने एक गाने में इस्लामिक हदीस की कुछ लाइनों का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्हें इस्लाम धर्म को मानने वालों ने काफी लताड़ लगायी थी। हालांकि रिहाना ने इसके लिए सभी से माफी भी मांगी थी। इससे पहले भी रिहाना कई बार अपने अलग अंदाज के चलते सबकी नजर में आ चुकीं हैं। रिहाना का फैशन भी उन्हें सबसे अलग कर देता है। वह हर बार ऐसे आउटफिट वियर करती हैं जो सबका अटेंशन अपनी तरफ खींचता है। कई बार तो उन्होंने पब्लिक प्लेस पर ऐसे कपड़े पहनें जिसके चलते उन पर न्यूडिटी प्रमोट करने का भी आरोप लगा।
यह भी पढ़ें-आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाला पहला देश…
वहीं वर्ष 2014 में उनकी एक तस्वीर पर बवाल इतना ज्यादा बढ गया था कि इंस्टाग्राम को कुछ समय के लिए उनका एकाउंट बंद करना पड़ा। वहीं कई बार रिहाना को सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए भी देखा गया। वह स्वयं भी इस बात को सोशल मीडिया पर कबूल कर चुकी हैं कि वह नशीले पदार्थो का सेवन करती हैं। एक बार रिहाना का लोगों के सामने ग्लैमरस लुक दिखाना खुद पर भारी पड़ गया। जब रिहाना एक मस्जिद के अंदर हिजाब पहनकर पोज दे रही थीं। लेकिन यह वहां मौजूद लोगों को अच्छा नही लगा और उन्हें बाहर निकाल दिया गया।