मुंबईः बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस बीच दोनों की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें ऋचा चड्ढा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम के जरिये फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही ऋचा ने कैप्शन में लिखा-रिअली! यानी ऋचा-अली। इन तस्वीरों में ऋचा-अली फजल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
ऋचा सीक्वेंस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और मल्टीकलर शेरवानी पहने अली बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीर कॉकटेल पार्टी की है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है। इससे पहले ऋचा ने मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की थीं। शादी की सभी रस्में दिल्ली में ही हो रही हैं, हालांकि अभी उनके सही वेन्यू के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें..अजय देवगन की पहली स्पोर्ट्स आधारित फिल्म ‘Maidaan’ की रिलीज डेट…
दोनों की शादी 4 अक्टूबर को होगी। इस दौरान दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। फिल्म ‘फुकरे रिटर्न’ में दोनों साथ नजर आए थे। दोनों की नजदीकियां जल्द ही प्यार में बदली और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…