लखनऊ : आजादी की 75वी वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत निवास करने वाले सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को रिजर्व पुलिस लाइन में सादर आमंत्रित किया गया व उनके आवागमन की व्यवस्था थाना स्तर से की गई, जिन्हें पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमिश्नरेट लखनऊ स्तर पर उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य करने वाले 75 पुलिस कर्मियों (महिला-पुरुष) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सदस्य आरके चतुर्वेदी, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नीलाब्जा चैधरी, पुलिस उपायुक्त अपराध प्रमोद कुमार तिवारी, पुलिस उपायुक्त पूर्वी सुश्री प्राची सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व लाइन्स सै0 अली अब्बास, रईस अख्तर डीसीपी मुख्यालय महोदय आदि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..सीएम शिंदे ने नव नियुक्त मंत्रियों को बांटे विभाग, देवेंद्र फडणवीस…
बच्चों ने मनाया आजादी का जश्न –
शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में सांस्कृतिक वीर रस संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस परिवार के सदस्य एवं बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा गायन, वादन, नाट्य आदि प्रस्तुति की गई उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को सूक्ष्म जलपान भी प्रदान किया गया।
तीन दिन मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव –
देष को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर हर घर तिरंगा भी फहराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सात दिनों तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगी। यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट की प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया है। प्रदेष के हर थाने व चैकी में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके अलावा पुलिस के प्रत्येक संस्थान में ध्वजारोहण किया जाएगा। यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक 11 से 17 अगस्त तक राज्य भर में 122 शहीद स्मारकों पर देशभक्ति के गीत पेश करते हुए पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) बैंड समारोह की शुरूआत कर रहे है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…