Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने बचाव अभियान जारी, रेस्क्यू टीम से...

बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने बचाव अभियान जारी, रेस्क्यू टीम से तीन मीटर दूर

रायपुरः छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में तीन दिनों से 50 फीट गहरे बोरवेल में फंसा राहुल अब कुछ ही घंटों में बाहर निकल सकता है। 10 वर्षीय राहुल को बचाने के लिए बचाव अभियान सोमवार को भी जारी है और वे अब बस तीन मीटर की दूरी पर फंसा है। इस बीच लगभग 72 घंटों से बोरवेल में फंसे राहुल ने जीने की आस नहीं छोड़ी है और अभी तक सक्रिय है। वह खुद बचाव अभियान में रेस्क्यू टीम की मदद कर रहा है।

वहीं कई बोरवेल ‘रेस्क्यू रोबोट’ मशीन को बचाव ऑपरेशन में लगाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-बघेल बोले- विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसी का…

जांजगीर के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि राहुल को निकालने के लिए अब होरिजोंटल खुदाई की जा रही है। इस बीच अच्छी बात यह है कि राहुल अभी सक्रिय है। जो अभी तीन मीटर की दूरी पर फंसा हुआ है। लेकिन कठोर चट्टान की वजह से रेस्क्यू में कुछ दिक्कत आ रही है। तीन दिन से बोरवेल में फंसा राहुल बहादुरी की मिसाल बन रहा है। वह खुद बाल्टी से पानी भर रेस्कयू टीम की मदद कर रहा है। बता दें कि बोरवेल की दीवारों से पानी रिसने के कारण वहां पानी इकट्ठा हो गया था जिसे अब खुद राहुल ऊपर से भेजी गई बाल्टी में पानी को भरने में मदद कर रहा है। अब कुछ घंटों में ही राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें