Republic Day 2023: फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, उपायुक्त ने ली सलामी

republic-day-parade

कठुआ: 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह को भव्य व फुलपू्रफ बनाने के लिए बीते कुछ दिनों से प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे थे। इसी क्रम में मंगलवार को जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ, जिला उपायुक्त कठुआ ने सलामी लेकर रिहर्सल के सिलसिले को आखिरी मुकाम दिया।

कठुआ के उपायुक्त राहुल पांडे ने पुलिस बैंड के गठन के अलावा पुलिस, सीआरपीएफ, वन सुरक्षा बल, एनसीसी कैडेटों के इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। देशभक्ति से सराबोर व लोकनृत्यों पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रमों की लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में उपायुक्त ने वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था, उस तिथि के सम्मान में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। हमें संविधान में वर्णित नियमों का पालन, उसका अध्ययन करना व समझना चाहिए, साथ ही मौलिक अधिकारों को भी मानना चाहिए।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षित नहीं हिंदू मंदिर, 15 दिनों के अंदर तीसरी बार हुई तोड़फोड़

कार्यक्रम में डीसी ने चल रहीं परियोजनाओं व कार्यक्रमों से युक्त जिला विकास प्रोफाइल विभिन्न विभागों की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने समारोह में भाग लेने वाले छात्रों से देशभक्ति की भावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया, साथ ही अधिकारियों, छात्र-छात्राओं व जनता से राष्ट्रीय समारोह में बढ़-चढ़कर आने की अपील की। फुल ड्रेस रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त अतुल गुप्ता, पीएचई, पीडब्ल्यूडी और एमएंडआरई के कार्यकारी अभियंता व विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)