Home देश देश में बढ़ रही रिकवरी दर से राहत लेकिन मौत के आंकड़ों...

देश में बढ़ रही रिकवरी दर से राहत लेकिन मौत के आंकड़ों से भय बरकरार

नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले 24 घंटे के दौरान थोड़ी कमी दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह तक कोरोना के 67 हजार 084 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या एक लाख, 67 हजार, 882 रही। हालांकि, इस अवधि में 1241 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 46 लाख 44 हजार टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 171 करोड़, 28 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 169 करोड़ 19 लाख टीके की खुराक निः शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 12.02 करोड़ खुराक मौजूद है। गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 11 लाख , 80 हजार, 751 है।

ये भी पढ़ें..UP Election: पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने की वोट करने की अपील, कहा- पहले मतदान-फिर जलपान

इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 96.95 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7 लाख, 90 हजार 789 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 4.44 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 15 लाख, 11 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 74 करोड़, 61 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version