spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश से राहत, भोपाल समेत इन...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश से राहत, भोपाल समेत इन जिलों में तेज धूप

MP Weather Update : मध्‍यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी है। लेकिन अब बारिश का स्ट्रांग सिस्टम थोड़ा कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा बारिश की संभावना नही है। बता दें, मंगलवार सुबह से राजधानी भोपाल समेत कुछ जिलों में धूप निकली है। हालांकि, 29-30 अगस्त से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। ऐसे में सितंबर की शुरुआत भी तेज बारिश से होगी।

कई जिलों में हुई तेज बारिश  

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ, डीप लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर रहा। वहीं सोमवार को भी कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली, लेकिन मंगलवार से मानसून एक्टिविटी घट जाएगी। 27 और 28 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में धूप निकली रहेगी।

प्रदेश के श्योपुर में सामान्य से 87 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला-सिवनी में बारिश का आंकड़ा 45 इंच से ज्यादा है। वहीं भोपाल में सामान्य से 108 प्रतिशत बारिश हो गई है। शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिवनी, निवाड़ी और सिंगरौली में भी सामान्य से ज्यादा पानी गिर गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में लगेगी बिना बुना कपड़ा बनाने की इंडस्ट्री, 126 करोड़ रुपये लागत से होगा निर्माण

MP Weather Update : तेज बारिश में खोले गये डैम के गेट   

प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं, जहां 40 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 45.97 इंच बारिश हो चुकी है। सिवनी में 45 इंच, भोपाल, श्योपुर-छिंदवाड़ा में आंकड़ा 40 इंच से ज्यादा है। नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, डिंडौरी, राजगढ़ और गुना में भी अच्छी बारिश हो चुकी है। प्रदेश के लगभग सभी डैम 90 प्रतिशत या इससे अधिक भर चुके हैं। सोमवार को भोपाल के कलियासोत के 2 और भदभदा डैम का एक गेट खुला रहा। कोलार और केरवा डैम में भी पानी की आमद जारी रही। बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, तवा, कुंडालिया समेत अन्य डैम के गेट भी खुल चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें