नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को डीजल का दाम 20 पैसे प्रति लीटर कम किया है। हालांकि, पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, डीजल 20 पैसे टूटकर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
ये भी पढ़ें..30 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 15 लाख का इनामी गिरफ्तार
इंडियन ऑयल के बेवसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल का भाव घटकर क्रमश: 96.84 रुपये, 93.84 रुपये और 92.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, पेट्रोल का दाम क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद, घरेलू बाजार में इसका फायदा सिर्फ डीजल के दाम में मामूली कटौती के रूप में दिख रहा है। पेट्रोल का भाव जस का तस है। कारोबार बंद होते वक्त कल ब्रेंट क्रूड 1.78 डॉलर प्रति बैरल घटकर 66.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.67 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 63.79 डॉलर पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें.. पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश