नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल लिमिटेड को 2021 में दुनिया की दूसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी का दर्जा हासिल हुआ है। यह जानकारी विश्व की खुदरा विक्रेता कंपनियों की डेलायट की रिपोर्ट से सामाने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में रिलायंस रिटेल पिछले वर्ष शीर्ष पर थी, लेकिन अब दूसरे नम्बर पर आ गई है।
डेलायट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग की सूची में रिलायंस रिटेल नम्बर 53वां रहा है, जबकि इससे पहले कंपनी 56वें नम्बर पर थी। इस प्रकार कंपनी ने इस साल अपनी स्थिति में तीन अंकों का सुधार किया है। गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल तेजी से ग्रोथ करने के मामले में पिछले वर्ष दुनिया में शीर्ष स्थान पर रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक खुदरा विक्रेताओं की इस सूची में अमेरिका की वालमार्ट इंक शीर्ष पर रही है। कंपनी ने दुनिया के शीर्ष खुदरा विक्रेता के तौर पर अपनी स्थिति को कायम रखा है। वहीं, अमेजन डॉट काम इंक ने भी अपनी स्थिति में सुधार लाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह अमेरिका का कोस्टको व्होलसेल कापोर्रेशन एक पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान, जबकि जर्मनी की स्वार्ज ग्रुप का चौथा स्थान रहा है। क्रोगर कंपनी को 5वां स्थान मिला है।
यह भी पढ़ेंः-अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया भारत में कैसे खत्म कर सकते हैं कोरोना संकट
डेलायट के मुताबिक खुदरा विक्रेता कंपनियों में शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में स्थान पाने वालों में एक ब्रिटेन की और अमेरिका की सात कंपनियां शामिल हैं। सूची के मुताबिक ब्रिटेन की टेस्को पीएलसी 10वें स्थान पर रही है। उल्लेखनीय है कि ताकतवर वैश्विक खुदरा विक्रेता कंपनियों की 250 कंपनियों की सूची में जगह पाने वाली रिलायंस रिटेल एक मात्र भारतीय कंपनी है। ग्लोबल पावर्स ऑफ रिटेलिंग और वर्ल्ड्स फास्टेस्ट रिटेलर्स में लगातार चौथी बार रिलायंस का नाम आया है।