Reliance Jio ने समय से पहले किया स्पेक्ट्रम से जुड़ी 30,791 करोड़ रुपये की देनदारियों का भुगतान

नई दिल्लीः रिलायंस Jio इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 30,791 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। रिलायंस जियो ने बुधवार को कहा कि उसने मार्च 2021 की नीलामी से पहले हासिल की गई सभी स्पेक्ट्रम के लिए पूरा भुगतान कर दिया है। रिलायंस जियो ने जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2014, 2015, 2016 में कंपनी ने प्राप्त स्पेक्ट्रम और वर्ष 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इन नीलामियों और सौदों में 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था।

ये भी पढ़ें..Assembly Elections 2022 : यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा के उम्मीदवारों को आज अंतिम रूप देगी भाजपा

दरअसल दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों के लिए दिसंबर, 2021 में एक पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था। लेकिन, जियो ने वर्ष 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दिया था। अब वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण डेफर्ड देनदारियों के साथ-साथ ट्रेडिंग के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों को जियो ने जनवरी 2022 में समय पूर्व भुगतान कर दिया है। कंपनी का अनुमान है कि समय पूर्व भुगतान से सालाना 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी।

दूरसंचार विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग कार्ड की बिक्री के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) संबंधी नियमों में संशोधन किया है। विभाग ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह कदम उपभोक्ता संरक्षण को बेहतर करने के लिए उठाया गया है। विभाग ने कहा कि इस कदम से विदेश जाने वाले भारतीयों को फायदा होगा। साथ ही इससे प्रक्रियाओं को अन्य लाइसेंस की तर्ज पर सुसंगत किया जा सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)