Home फीचर्ड साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट तय

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज डेट तय

मुबंईः साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ‘लाइगर’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म से दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई थी और अब फैंस की एक्साइमेंट को देखते हुए मेकर्स ने गुरूवार को फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया है। करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-दुनियाभर में एक साथ पंच मारने के लिए पूरी तरह तैयार। लाइगर 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के इस पोस्टर में विजय देवरकोंडा हाथ में डंडा पकड़े नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-संजय दत्त ने मान्यता को दी सालगिरह की बधाई, कहा-अब पहले…

इस फिल्म में वो एक अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के इस पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्षन के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Exit mobile version