प्रदेश Featured राजस्थान

राजस्थान में कोरोना के मामलों में आ रही कमी, दो जून से शुरू होगी अनलाॅक प्रक्रिया

HS-2021-06-01T151402.822

जयपुरः राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने 2 जून से कुछ छूट के साथ राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। पिछले महीने कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस आने के बाद प्रदेश में 10 मई से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया था। लॉकडाउन का ही असर है कि कोरोना के केस में कमी आने लगी है। बीते 10 दिन (22 से 31 मई तक) में राज्य में संक्रमण की दर में 10 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आई है।

इन 10 दिनों से पहले के सप्ताह में संक्रमण की दर 18 फीसदी पर थी। इस दौरान संक्रमित केस तो ज्यादा आए ही, साथ ही सबसे ज्यादा दुख मौतों की संख्या को लेकर रहा। मई का महीना मौत के नजरिए से कितना घातक रहा, यह इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि प्रदेश में पिछले 14 माह (मार्च 2020 से अप्रैल 2021) तक कोराना से कुल 4239 लोगों की जान गई थी। मई में 4146 लोगों की जान कोरोना से चली गई। हालांकि, इस बीच रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 21 मई तक प्रदेश में रिकवरी रेट 85 फीसदी से भी कम था, जो अब बढ़कर 94 फीसदी के पार पहुंच गया है। मई में 1 से 7 मई तक 5 लाख 77 हजार 706 सैम्पल्स में से 1 लाख 22 हजार 798 पाॅजिटिव मिले, जबकि 1 हजार 107 लोगों की मौत हुई। इस सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 21.25 प्रतिश आंकी गई। इसी तरह 8 से 14 मई तक 4 लाख 97 हजार 230 सैम्पल्स में से 1 लाख 15 हजार 15 पाॅजिटिव पाए गए, जबकि 1 हजार 126 मरीजों ने दम तोड़ा। इस सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 23.13 प्रतिशत रही। 15 से 21 मई की अवधि में 3 लाख 78 हजार 699 सैम्पल्स में से 67 हजार 604 पाॅजिटिव पाए गए, जबकि 1 हजार 3 मरीजों की मौत हुई। इस सप्ताह पॉजिटिविटी रेट 17.85 प्रतिशत रही। मई के अंतिम सप्ताह में 22 से 31 मई तक 4 लाख 72 हजार 811 सैम्पल्स में से 36 हजार 540 पाॅजिटिव मिले, जबकि 910 मरीजों की मौतें हुई। इस कारण पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.72 प्रतिशत पर आ गई।

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल बोले- ममता के लिए लोक सेवा पर हावी है अहंकार

डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक, राजस्थान में 9 जिले ऐसे हैं, जहां स्थिति कंट्रोल में मानी जा सकती है। इन जिलों में आखिरी 10 दिन की औसत संक्रमण दर 5 फीसदी से भी कम है। इनमें जालोर, धौलपुर, करौली, बांसवाड़ा, सिरोही, नागौर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा शामिल है। सबसे कम पॉजिटिविटी रेट जालोर में 0.63 फीसदी दर्ज हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक किसी भी राज्य या शहर में कोरोना को तभी कंट्रोल में माना जाता है, जब वहां की संक्रमण दर 5 फीसदी से कम होती है। पिछले 10 दिन की स्थिति देखें तो संक्रमण की दर पूरे राज्य में अब भी 8 फीसदी के करीब है। जिलेवार स्थिति देखें तो 33 में से 6 जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर और जैसलमेर ऐसे जिले हैं, जहां अब भी पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। राज्य में जिस तरह संक्रमण की दर आखिरी 10 दिन में तेजी से घटी है, उसी के मुताबिक संक्रमित केसों की संख्या में भी कमी आई है। मई के आखिरी 10 दिन में तीसरे सप्ताह (15-21 मई तक) की तुलना में 46 फीसदी केस भी कम आए हैं। मौत के केस भी आधे हो गए। जहां 21 मई तक राज्य में हर रोज 125 लोगों की कोरोना से जान जा रही थी, वह संख्या कम होकर अब पिछले दो दिन से 70 से भी कम हो गई है।