अजमेर: रोजगार सहायता शिविर (Employment Assistance Camp) के माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन कराना होगा। रोजगार पंजीयन शिविर 25 अक्टूबर को आयोजित होगा। रोजगार कार्यालय के उप निदेशक मधुसूदन जोशी ने बताया कि रोजगार कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखपुरा अजमेर के प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कई तरीकों से होगा रजिस्ट्रेशन
इस शिविर में आवेदकों का क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन का क्यूआर कोड रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों, आईटीआई केन्द्रों, निजी महाविद्यालयों आदि में प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से आवेदक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Prime Minister Internship Scheme: कंपनियों ने किए 1.25 लाख जॉब्स ऑफर
इन पदों पर होगी भर्ती
उन्होंने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों द्वारा विभिन्न प्रकार की लगभग एक हजार रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। इसमें टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, मोल्डर, अकाउंटेंट, पिकर पैकर, क्यूसी ऑपरेटर, वायरमैन, नर्स (एएनएम, जीएनएम), हाउस कीपिंग, वार्ड बॉय, वार्ड लेडी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, मैकेनिक, सीएनसी ऑपरेटर आदि पदों पर 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, कम्प्यूटर ज्ञानी, आईटीआई, डिप्लोमाधारी, बीटेक आदि योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी शुक्रवार 25 अक्टूबर को शिविर स्थल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखपुरा, अजमेर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)