Home अन्य खाना-खजाना Pineapple Mojito Recipe: मेहमानों को सर्व करें ठंडा-ठंडा मोजितो, जान लें आसान...

Pineapple Mojito Recipe: मेहमानों को सर्व करें ठंडा-ठंडा मोजितो, जान लें आसान रेसिपी

pomegranate-mojito-recipe

नई दिल्लीः गर्मियां आ चुकी हैं और घरों में तरह-तरह शेक और जूस भी बनने लगे हैं। अगर आप फ्रूट जूस, शेक, लस्सी या फिर कोल्ड ड्रिंक पीकर ऊब चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाह रहे हैं तो फिर हम आपको बता रहे हैं मोजितो की रेसिपी। इसे बनाना काफी आसान है और यह पीने में काफी टेस्टी होता है। आप चाहें तो नींबू, तरबूज, अन्नानास या अंगूर से भी मोजितो बना सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं अनार से मोजितो बनाने की रेसिपी। आइए जानते हैं –

पाइनएप्पल मोजितो बनाने के लिए जरूरी सामग्री –

अनार के दाने – आधा कप
पुदीने के पत्ते – 8-10
पिसी चीनी – 1 टेबल स्पून
नींबू का रस – 1 टेबल स्पून
बर्फ के टुकड़े – 2
स्प्राइट या सोडा – 1 गिलास

ये भी पढ़ें..MilkShake Recipe: गर्मियों में बनाएं खरबूजे से टेस्टी मिल्क शेक, हर कोई बोलेगा- एक गिलास और…

पाइनएप्पल मोजितो बनाने की विधि –

सबसे पहले गिलास में अनार के दाने व पुदीने के पत्ते डालकर इन्हें चम्मच से अच्छी तरह दबा दें। अब गिलास में चीनी पाउडर व नींबू का रस डालें अब ऊपर से स्प्राइट या सोडा डाल दें। अब चम्मच से अच्छी तरह मिक्स कर लें। मोजितो तैयार है। ऊपर से बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version