बेंगलुरुः चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए IPL 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसी के घर पर 21 रन से हरा दिया है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। कोलकाता के लिए जेसन रॉय ने 29 गेंदों में56 रन जबकि कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली की 37 गेंदों में खेली गई 54 रनों की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
केकेआर की आठ मैचों में यह तीसरी जीत
बता दें कि केकेआर की लगातार चार मैच हारने के बाद यह पहली जीत है। जबकि लगातार दो मैच जीतने के बाद बैंगलोर की टीम को हार मिली। केकेआर के 8 मैचों में यह तीसरी जीत और पांच हार हैं। छह अंकों के साथ टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बैंगलोर की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। इस मैच में कोहली की सेना को दो बेहद महत्वपूर्ण कैच छोड़ना भारी पड़ गया। ये दोनों कैच ही पूरा मैच पलट दिया।
जेसन रॉय और नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारी
IPL में फाफ डु प्लेसिस की जगह मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर कप्तानी संभाली। कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जेसन रॉय ने 29 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 5 छक्के जमाए शामिल थे। इसके अलावा कप्तान नीतीश राणा ने भी 21 गेंदों पर 48 रनों की जबरदस्त पारी खेली। नीतीश राणा को 2 बड़े जीवनदान मिले थे, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। जबकि वेंकटेश अय्यर ने 31 और जगदीसन ने 27 रन बनाए। बैंगलोर की गेंदबाजी की बात की जाए वानिंदु हसारंगा और विजय कुमार ने 2-2 विकेट झटके।
कोहली का अर्धशतक गया बेकार
उधर 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम अपने ही घरेलू मैदान पर 8 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी। टीम के लिए इस मैच में कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली ने 37 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 22 रनों की पारी खेली जीत खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। केकेआर के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि सुयश शर्मा को 2 सफलताएं मिली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)