Home फीचर्ड रेव पार्टी मामलाः आर्यन खान समेत तीन को कोर्ट ने भेजा जेल,...

रेव पार्टी मामलाः आर्यन खान समेत तीन को कोर्ट ने भेजा जेल, दोस्त श्रेयस नायर भी गिरफ्तार

मुंबईः कार्डेलिया क्रूज शिप पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी के मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मित्र श्रेयस नायर को हिरासत में लिया है। श्रेयस नायर को आर्यन के मोबाइल चैटिंग के आधार पर हिरासत में लेकर एनसीबी टीम उनसे गहन पूछताछ कर रही है। एनसीबी इस मामले में पूछताछ के बाद श्रेयस नायर को भी गिरफ्तार कर सकती है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने ड्रग्स पार्टी मामले में रविवार को पहले आर्यन खान, मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को साढ़े चार घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। उसके बाद देर शाम तक पांच अन्य लोगों को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चंट और मुनमुन धामेचा को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार तक (एक दिन) की हिरासत में भेज दिया। आर्यन सहित तीनों आरोपितों की रात एनसीबी दफ्तर में कटी। इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि श्रेयस नायर हिरासत में है। उसे भी पूछताछ के बाद एनसीबी गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें-चुनावी हिंसाः हाई कोर्ट ने एसआईटी को लगाई फटकार, दिए ये…

आर्यन खान से पूछताछ के दौरान एनसीबी को श्रेयस नायर के नाम का पता चला। इसलिए रविवार रात में एनसीबी टीम ने बांद्रा, अंधेरी में लोखंडवाला, जोगेश्वरी में कई ठिकानों पर छापेमारी की और श्रेयस नायर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। एनसीबी टीम आज फिर आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को कोर्ट में पेश करेगी। इसके साथ ही एनसीबी टीम इस मामले के अन्य आरोपितों- नुपूर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायस्वाल, विक्रांत चैकेर और गोमित चोप्रा को भी कोर्ट में पेश करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version