Home छत्तीसगढ़ खुशखबरी! अब घर पर बैठकर बनवा सकेंगे राशन कार्ड, CM ने ट्वीट...

खुशखबरी! अब घर पर बैठकर बनवा सकेंगे राशन कार्ड, CM ने ट्वीट किया हेल्पलाइन नंबर

chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel

रायपुर : राशन कार्ड बनवाने के लिए नगर निकायों के चक्कर लगाना अब बीते दिनों की बात हो गई है। पात्र हितग्राहियों को अब घर बैठे राशन कार्ड (Ration card) मिलेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राशन कार्ड को मितान योजना में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर राज्य की जनता को दी।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि आप सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड (Ration card) को मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए मितान को घर बैठे 14545 पर कॉल कर घर बुलाना होगा। मितान योजना नागरिकों के बीच इतनी लोकप्रिय हो गई है कि मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद 1000 से अधिक लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए उक्त नंबर पर संपर्क किया।

सभी 14 नगर निगमों में लॉन्च –

छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में घर बैठे लोगों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। योजना के तहत अब तक 90 हजार से अधिक नागरिक घर बैठे ही अपने आवश्यक सरकारी दस्तावेज प्राप्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब तक 1 लाख 89 हजार से अधिक नागरिक मितान योजना के टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क कर सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने के संबंध में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा गृह प्रवेश नागरिकों को सरकारी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी 14 नगर निगमों में 01 मई, 2022 से सेवा ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की गई।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh के 30 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मिलेंगी ये सुविधाएं

ऐसी होती है प्रक्रिया –

मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मितान सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करता है। इसके बाद अपॉइंटमेंट बुक किया जाता है। अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग विवरण के साथ एक SMS प्राप्त होता है। इसके बाद निर्धारित समय व तिथि पर मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करता है। घर पहुंचने पर मितान टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों की पुष्टि करता है और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करता है। सत्यापित दस्तावेजों को फिर संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजा जाता है जो आवेदक से संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा आवेदक के घर पहुंचाया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version