प्रदेश Featured दिल्ली

मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़के राशिद अल्वी, बीजेपी को लेकर कही ये

congress-leader-rashid-alvi

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखे जाने पर राजनीति गरमा गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले से बीजेपी नेता खुश नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के कुछ नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि शहरों और सड़कों के नाम बदलना भाजपा सरकार की आदत है, अब बगीचों के नाम भी बदलने लगे हैं।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है। 29 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृत उद्यान का उद्घाटन करेंगी। सूत्रों के मुताबिक भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. लेकिन इस पर अब राजनीति होने लगी है।

यह भी पढ़ें-शहडोल में बंद कोयला खदान में तीन और शव मिले, मृतकों...

जहां एक ओर संबित पात्रा ने केंद्र सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि, ''अमृत काल में गुलामी की मानसिकता से बाहर आने की दिशा में मोदी सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है.'' राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि बीजेपी सरकार की शहरों में सड़कों के नाम बदलने की आदत हो गई है और अब बगीचों के नाम भी बदलने लगे हैं।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर अमृत उद्यान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया- स्वागत है, स्वागत है, स्वागत है. आपको बता दें कि यह गार्डन हर साल एक महीने के लिए आम जनता के लिए खोला जाता है। इस साल भी अमृत उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)