मुंबईः भोजपुरी फिल्मों से टीवी जगत तक अपनी अदायगी और बेमिसाल खूबसूरती के दम पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सफलता की ऊंचाईयों को हासिल किया है। वह मनोरंजन का जाना माना नाम हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह चाहे ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न। हर लुक में अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से अपने फैंस के दिलों को अपना दीवाना बना ही देती हैं। हाल ही रश्मि देसाई ने अपनी बेहद हाॅट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में रश्मि के हाॅट पोज को देख फैंस की निगाहें थम सी गयी हैं।
ये भी पढ़ें..गेहूं के उत्पादन पर पड़ेगा बढ़ते तापमान का असर, नुकसान की…
एक्ट्रेस रश्मि देसाई के अभिनय की बात करें तो वह साल 2006 में सीरियल ‘रावण’ से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। रश्मि को सीरियल ‘उतरन’ से पहचान मिली। इसके बाद वह बिग बाॅस 13 में भी नजर आयीं। इसके अलावा रश्मि देसाई ने हिंदी, भोजपुरी, अंग्रेजी और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। रश्मि देसाई के पर्सनल लाइफ की बात करें तो सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर रश्मि को अपने को-स्टार नंदीश संधू को प्यार हो गया। काम के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आ गये। इसके बाद उन्होंने 12 फरवरी 2012 को विवाह भी कर लिया। लेकिन विवाह के चार साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)