मुंबईः टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही स्टाइलिश लुक से भी सभी को अपना दीवाना बना देती हैं। टीवी की फेमस सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या की भूमिका में नजर आने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन अपनी मदहोश कर देने वाली अदाओं से वह आए दिन चर्चा में रहती हैं।
ये भी पढ़ें..’Adipurush’ के डायरेक्टर ने कृति सेनन को किया किस, ट्रोलर्स बोले-मंदिर…
सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई (Rashami Desai) की तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं। फैंस के साथ ही टीवी जगत के फेसम सेलिब्रिटी भी रश्मि देसाई (Rashami Desai) की फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं। रश्मि देसाई (Rashami Desai) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह भोजपुरी फिल्मों के बाद अब पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। रश्मि देसाई (Rashami Desai) जल्द ही पंजाबी सिनेमा में नव बाजवा के साथ ’चंबे दी बूटी’ नाम की फिल्म में नजर आयेंगी। इस फिल्म नवनीत कौर ढिल्लो भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)