Amanatullah Khan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की तलाश में दिल्ली में तैनात हो गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद मकोका लगाने की तैयारी चल रही है।
Amanatullah Khan की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम विधायक की गिरफ्तारी के लिए अब तक यूपी, राजस्थान और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विधायक के फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर में मिली थी, लेकिन उसके बाद से उनका फोन बंद है।
सूत्रों का यह भी दावा है कि पुलिस को शक है कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः- मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला, सामने आई बड़ी वजह
अमानतुल्लाह खान पर कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक Amanatullah Khan ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को हिरासत से भागने में भी मदद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने दिल्ली के जामिया नगर इलाके में गई थी।
उसी दौरान अमानतुल्लाह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस टीम से झगड़ा करने लगा। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर जामिया नगर थाने में दंगा फैलाने समेत बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस की संयुक्त टीम आप विधायक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।