Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलRanji Trophy: रणजी ट्रॉफी में मुंबई का दबदबा बरकरार, रिकॉर्ड 48वीं बार...

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में मुंबई का दबदबा बरकरार, रिकॉर्ड 48वीं बार फाइनल में पहुंची

Ranji Trophy 2024, मुंबईः रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का फैसला हो गया है। रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने तमिलनाडु को पारी और 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर रही है। इसी के साथ ही मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड 48वीं बार फाइनल में जगह बनाई। मुंबई अब तक 41 बार चैंपियन बन चुकी है।

10 से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा फाइनल

इस मैच की पहली पारी में तमिलनाडु महज 146 रन सिमट गई थी। इसके बाद मुश्किल में फंसी मुंबई की टीम ने शार्दुल ठाकुर के शतक के दम पर 378 रन बनाए और 232 रनों की बड़ी बढ़त ली। वहीं दूसरी पारी में भी तमिलनाडु की टीम फिर फ्लॉप रही और पूरी टीम महज 162 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें..WPL 2024 : स्मृति मंधाना और पेरी की आंधी में उड़ी यूपी वॉरियर्स, RCB ने चखा जीत का स्वाद 

मुंबई अब विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच सेमीफाइनल मैच के विजेता का इंतजार कर रही है, जो वर्तमान में नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। खिताबी भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम 10 से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा ।

शार्दुल ठाकुर रहे जीत के हीरो

इस मैच में मुंबई की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर। जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। शार्दुल ने 109 रनों की पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 4 छक्के जड़े। एक समय मुंबई की टीम ने 106 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर मैदान पर आए और टीम की मैच में वापसी कराई। खास बात यह है कि यह शार्दुल ठाकुर के फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक था। इसके अलावा राार्दुल ने मैच में 4 विकेट भी झटके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें