Randeep Hooda Wedding: बाॅलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। खबर मिली है कि इस महीने एक एक्टर के सिर में सेहरा बंधने जा रहा है। ये एक्टर हैं रणदीप हुड्डा। दरअसल, रणदीप अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं।
रविवार को ‘सरबजीत’ फेम स्टार के एक करीबी सूत्र ने दावा किया कि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा नवंबर के अंत में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी (Randeep Hooda Wedding) करने वाले हैं। यह कपल पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में है।
वेडिंग वेन्यू अभी तय नहीं
रिसेप्शन के सवाल पर सूत्र ने जानकारी दी कि ‘वेडिंग वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है। दोनों की शादी इंटीमेट तरीके से होगी, और इसमें उनके परिवार और दोस्त शामिल होंगे। रिसेप्शन ग्रैंड होगा और यह मुंबई या नई दिल्ली में होने की संभावना है।’
यह भी पढ़ेंः-Urfi Javed: उर्फी जावेद की गिरफ्तारी का चौंकाने वाला सच आया…
कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लिन
रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हन भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। लिन मणिपुर की रहने वाली हैं। उन्हें ‘मैरी कॉम’, ‘रंगून’ और हाल ही में ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अगली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और ‘तेरा क्या होगा लवली’ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)