Home फीचर्ड Randeep Hooda ग्लोबल स्टेज पर जलवा बिखेरने को तैयार , शूटिंग के...

Randeep Hooda ग्लोबल स्टेज पर जलवा बिखेरने को तैयार , शूटिंग के लिए रवाना हुए बुडापेस्ट

randeep-hooda

Mumbai News : बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda), जो हर किरदार में डूबकर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते हैं, वो अपनी नई हॉलीवुड फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबर है कि, रणदीप अपनी अगली इंटरनेशनल फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट रवाना हो चुके हैं। यह उनकी हॉलीवुड में दूसरी बड़ी फिल्म होगी, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई एक्सट्रैक्शन के बाद आ रही है।

ग्लोबल स्टेज पर जलवा बिखेरने को तैयार      

स्वातंत्र्य वीर सावरकर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायरेक्टोरियल डेब्यू के बाद रणदीप हुड्डा एक बार फिर ग्लोबल स्टेज पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। हालांकि, उनकी आने वाली हॉलीवुड फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक सूत्र ने बताया, रणदीप इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस बार दर्शक उन्हें एक बिल्कुल नए अवतार में देखेंगे। फिल्म की शूटिंग इस हफ्ते के अंत में बुडापेस्ट में शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan 6 दिन बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा

Mumbai News : फिल्म जाट की शूटिंग में व्यस्त है रणदीप हुड्डा   

रणदीप की पिछली हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ के साथ स्क्रीन शेयर की थी, जिसमें उनकी शानदार परफॉर्मेंस और एक्शन की खूब तारीफ हुई थी। भारत में काम की बात करें तो रणदीप इस समय अपनी अगली फिल्म ‘जाट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और यह इसी साल रिलीज होने वाली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version