Home देश Ranchi University: सम्मानित हुए मेधावी, कुलपति बोले- साइबर सिक्योरिटी हब बनेगा झारखंड

Ranchi University: सम्मानित हुए मेधावी, कुलपति बोले- साइबर सिक्योरिटी हब बनेगा झारखंड

ranchi-university-convocation

रांची: रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को मोरहाबादी परिसर स्थित दीक्षांत मंडप में संपन्न हुआ। इस समारोह में 65 टॉपरों के साथ ही 81 गोल्ड मेडलिस्ट को उपाधि दी गयी। साथ ही 2859 छात्रों को भी उपाधि दी गयी। इसमें PG, PHD तथा अपने विषयों के टॉपर मेधावियों को कुलाधिपति सह राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

मौके पर राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि शिक्षा से ही देश आज वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। हाल के कुछ वर्षों में भारतीय युवाओं ने अपनी शिक्षा से विश्व के सभी बड़े संस्थानों, उद्यमों के शीर्ष स्थान को प्राप्त किया है। आज यूरोप और अमेरिका हमारी ओर देख रहे हैं।

ranchi-university-convocation-concludes-degrees

कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) उच्च और रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है। आज शिक्षा के बाद दीक्षा दी जा रही है। आज का भारत युवाओं का भारत है। रांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई क्षेत्रों में राज्य एवं विवि का गौरव बढ़ाया है। हमारे छात्रों ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। हम कला संस्कृति, साइबर सिक्योरिटी, खेल और शोध के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और आइआइटी दिल्ली, बीएयू, बीआईटी मेसरा सहित अन्य के साथ एओयू कर रहे हैं। साइबर सिक्योरिटी की पढाई में हम जल्द ही अग्रणी होंगे और झारखंड साइबर सिक्योरिटी हब (Jharkhand cyber security hub) बनेगा।

इससे पूर्व दीक्षांत समारोह में छात्रों ने पारंपरिक परिधान कुर्ता पायजामा और छात्राओं ने सलवार कुर्ता या झारखंड की पहचान लाल किनारों वाली साड़ी में डिग्री को प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. प्रीतम कुमार, डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ. स्मृति सिंह और रांची विवि के सभी अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version