Home देश world tribal day: विश्व आदिवासी दिवस पर बदला रहेगा यातायात, देखें रूट

world tribal day: विश्व आदिवासी दिवस पर बदला रहेगा यातायात, देखें रूट

traffic police

रांची: विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) पर बिरसा मुंडा संग्रहालय में 9 और 10 अगस्त को दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं।

प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक (Plaza Chowk to Nucleus Mall Chowk) की ओर एवं न्यूक्लियस मॉल चौक से प्लाजा चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, वे वाहन चालक जो प्लाजा चैक से न्यूक्लियस माॅल (Plaza Chowk to Nucleus Mall Chowk) के बीच रहते हैं, उन्हें इससे छूट मिलेगी। इसके अलावा चडरी तालाब से जेल चैक तक और जेल चैक से चडरी तालाब की ओर यातायात बाधित रहेगा।

विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी। आवश्यकतानुसार करमटोली चौक से जेल मोड़ एवं जेल मोड़ से करमटोली चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ें..Mera Mati Mera Desh : अमृत कलश यात्रा के साथ आज…

ऐसी होगी पार्किंग

  • कार्यक्रम में बस से आने वाले दर्शक करमटोली चौक तक आ सकेंगे और वहां आगंतुकों को उतार कर बस को मोरहाबादी पार्किंग में लगाया जायेगा।
  • कार्यक्रम में भाग लेने वाले सामान्य वाहनों की पार्किंग ट्रैकर स्टैंड के सामने, बिरसा मुंडा संग्रहालय के भूमिगत पार्किंग, ट्रैकर स्टैंड पार्किंग तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय के मैदान में की जायेगी.
  • उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है. इस दौरान सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version