रांची (Ranchi): रांची के रातू रोड में फ्लाईओवर निर्माण के कारण ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसके तहत रातू रोड चौक और किशोरी यादव चौक का रूट एक महीने के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।
रांची ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर से 30 जनवरी तक ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है। वहीं, किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 7वीं बार भेजा समन, बयान दर्ज कराने को कहा
इन रास्तों पर किए गए बदलाव
- किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा।
- पिस्का मोड़ की ओर से आने वाले सभी ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन दुर्गा मंदिर चौक से एलपीएन शाहदेव (हॉटलिप्स) चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर होगा। अन्य वाहन न्यू मार्केट चौक से बायें राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक तक जायेंगे।
- कांके रोड से रातू रोड आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा राम मंदिर से सिधू कान्हो पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों तक जायेंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा।
- रेडियम चौक की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)