Home प्रदेश कोकर का हैदर अली इलाका अब बजरंग नगर के नाम से जाना...

कोकर का हैदर अली इलाका अब बजरंग नगर के नाम से जाना जाएगा

रांचीः राजधानी रांची के कोकर का हैदर अली इलाका अब बजरंग नगर के नाम से जाना जायेगा। मंगलवार को इसका विधिवत नामकरण किया गया। इस अवसर पर रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड पार्षद अर्जुन यादव एवं मोहल्ले के लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कोकर स्थित हैदर अली रोड का नाम बजरंग नगर करने को लेकर वार्ड के लोगों की बैठक कोकर में हुई थी। इसमें निर्णय हुआ था कि मंगलवार से विधिवत रूप से सड़क का नामकरण बजरंग नगर कर दिया जायेगा। रांची में पहली बार किसी गली (रोड) का नाम बदला गया। यह गली है कोकर स्थित हैदर अली अली।

ये भी पढ़ें..नामी स्कूल के 12 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

वार्ड नंबर दस के पार्षद अर्जुन यादव के अनुसार इस रोड का नाम बदलने को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक में स्वीकृति दी गयी है। नये नामकरण को लेकर मोहल्ले के बुद्धिजीवी लोगों के साथ कई दौर की बैठक भी हुई थी, जिसमें यह निर्णय हुआ था कि इस गली का नया नाम बजरंग नगर रखा जाये। जानकारी के अनुसार अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हैदर खान नामक एक डिप्टी कमिश्नर यहां घर बनाकर रहते थे। वे गया में डिप्टी कमिश्नर थे। उस समय उन्होंने यहां काफी संख्या में मुस्लिमों को बसाया। इस कारण इस सड़क का नाम हैदर अली रोड रखा गया लेकिन 1967 में दंगा के बाद हैदर खान अपनी जमीन जायदाद को बेच कर यहां से चले गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version