Home अन्य क्राइम Ranchi: डैम घूमने गई छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

Ranchi: डैम घूमने गई छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

palghar-live-in-partner-murdered

रांची: रांची के धुर्वा की नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (Ranchi gangrape) मामले में पुलिस ने गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग किशोर भी शामिल है। सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना बुधवार शाम को हुई। बुधवार रात एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अगले दिन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी धुर्वा इलाके के रहने वाले हैं।

आरोपियों में जेपी मार्केट निवासी नीतीश कुमार व दीपक कुमार और डैम साइड निवासी बंटी तिर्की का नाम शामिल है। गिरफ्तार किया गया चौथा आरोपी नाबालिग है। नाबालिग समेत सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। धुर्वा पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा धुर्वा डैम घूमने गयी थी। इसी दौरान एक लड़का डैम घूमने के बहाने उससे बातचीत करने लगा। कुछ अन्य लड़के भी बांध के पास पहुंच गये, फिर सभी लोग लड़की को घुमाने के लिए डियर पार्क ले गए।

ये भी पढ़ें..आईएएस राजीव एक्का के खिलाफ ईडी ने जुटाए सबूत, साझा की रिपोर्ट

पार्क से लौटने के बाद सभी आरोपियों की नियत खराब हो गयी और वे उसे नगड़ी इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गये और लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Ranchi gangrape) किया। इसके बाद सभी लोग भाग गये। यहां से छात्रा घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। फिर छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज करवाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version