Home देश Ranchi: सीएम के सलाहकार के संपर्क में था जेल में बंद प्रेम...

Ranchi: सीएम के सलाहकार के संपर्क में था जेल में बंद प्रेम प्रकाश, ED ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा

ed-arrest-accused-arrested-by-ed-in-chhattisgarh-liquor-scam

रांची (Ranchi): झारखंड की सत्ता के दलाल कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका के खिलाफ दायर हलफनामे में ईडी ने कई खुलासे किये हैं। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि प्रेम प्रकाश जेल में भी कैसे खुशी से रह रहा है। वह फोन पर बात करता है। वह बाहर के लोगों से मिलता है। ये सब खुलासा ईडी को सौंपे गए जेल के सीसीटीवी फुटेज से हो रहा है। इधर, प्रेम प्रकाश को लेकर एक और खुलासा हुआ है।

ईडी ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू प्रेम प्रकाश के संपर्क में थे। वह प्रेम प्रकाश से फोन पर या किसी के माध्यम से बात करते थे। अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के कहने पर प्रेम प्रकाश ने जनवरी या फरवरी महीने में ईडी के गवाह विजय हांसदा को 10 लाख रुपये मुहैया कराये थे। यह रकम विजय हांसदा को अपना बयान बदलने के लिए दी गयी थी।

ये भी पढ़ें..Dhanbad: उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर कल शहर में बदला रहेगा यातायात, देखें रूट

ईडी ने अपने हलफनामे में इस बात का भी जिक्र किया है कि होली से ठीक एक दिन पहले एक महिला प्रेम प्रकाश से मिलने जेल पहुंची थी। महिला के साथ तीन पुलिसकर्मी भी थे। महिला की प्रेम प्रकाश से काफी देर तक मुलाकात हुई। ईडी का कहना है कि प्रेम प्रकाश ने महिला को हनी ट्रैप के जरिए ईडी अधिकारियों को फंसाने का निर्देश दिया था। जेल प्रशासन ने प्रेम प्रकाश को हर वह सुविधा मुहैया करायी, जो उसने मांगी थी। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि प्रेम प्रकाश को मोबाइल और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ शराब की भी आपूर्ति की जाती थी, क्योंकि जेल में शराब पर प्रतिबंध है, इसलिए प्रेम को टेट्रा पैक में शराब की आपूर्ति की जाती थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version