Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानहवाई जहाज से होगी रामेश्वरम धाम, मदुरई, केरल की यात्रा

हवाई जहाज से होगी रामेश्वरम धाम, मदुरई, केरल की यात्रा

 

जयपुरः आईआरसीटीसी यात्रियों की एयर पैकेज की मांग को ध्यान में रखते हुए जयपुर से हवाई जहाज द्वारा रामेश्वरम धाम के साथ-साथ केरल की सैर करवाएगा। जिसकी अवधि 7 रात 8 दिन है तथा किराया मात्र रुपये 35,310रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। यह पैकेज धार्मिक स्थानों की सैर के साथ-साथ रमणीय स्थलों का अनूठा संगम है। इस पैकेज में रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी तथा केरल राज्य स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। यात्रा 5 मार्च से 12 मार्च तक होगी।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक(पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रामेश्वरम धाम जोकि 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है, के दर्शन कराये जाएंगे एवं साथ ही भारत के महान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल तथा धनुष्कोड़ी की सैर भी करवाई जाएगी। मदुरई में स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी में पर्यटक तीन समुद्रों का मिलन देख कर जहां रोमांचित हो जाएंगे वहीं कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन कर अपने आपको धन्य मानेंगे। समुंदर में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल तथा तिरुवल्लुवर स्टैचू की नाव द्वारा सैर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने दी 5,00,100 की चेक, शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान

वहीं केरल राज्य में त्रिवेंद्रम स्थित स्वामी पद्मनाभ मंदिर व कोवलम तट का आनंद लेने के पश्चात, कुमारकोम पहुंच कर हाउसबोट में रात्रि विश्राम कर सकेंगे। कुमाराकोम स्थित बैक वाटर में हाउसबोट द्वारा सैर, हाउसबोट में रात्रि आवास, मुन्नार के मनोरम चाय-बागानों के साथ-साथ मट्टुपेट्टी डैम तथा इको पॉइंट की सैर, कोच्ची स्थिति कोच्ची फोर्ट तथा चाइनीज फि शिंग नेट का दर्शयवलोकन करवाया जाएगा। गुर्जर ने बताया किए इस पैकेज में जयपुर से मदुरै हवाई यात्रा द्वारा तथा मदुरै से एसी टेंपो ट्रैवलर द्वारा भ्रमण, थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था के साथ सुबह का नाश्ता तथा रात्रि भोजन एवं कोचिन से जयपुर की हवाई यात्रा शामिल है। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें