रामदास आठवले ने सपा-बसपा पर कसा तंज, बोले-भाजपा ही करती है ब्राह्मणों का सम्मान

लखनऊः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल के रुप में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 10 सीटें मांगी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समझदार है और वह समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के बहकावे में नहीं आयेगा। ब्राह्मण पूरी तरह भाजपा के साथ है और उसका सम्मान सिर्फ भाजपा में ही है। केन्द्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास कार्यों का लाभ गरीब ब्राह्मण को मिला है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर पार्टी, चुनाव और देशकृप्रदेश की स्थितियों पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में आरपीआई को 10 सीटें पर अपने प्रत्याशी उतारने की मांग को भी रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री के सामने रखा।

यह भी पढ़ेंःअलकायदा के आतंकियों को न छोड़ने पर हनुमान मंदिर उड़ाने की मिली धमकी

मुख्यमंत्री से मिलकर निकले राज्यमंत्री रामदास ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित को विकास की दौड़ में आगे लाने के लिए आरपीआई चुनाव मैदान में उतरेगी। प्रदेश के तमाम चर्चित चेहरे उनके सम्पर्क में हैं। एनडीए के सहयोगी दल के रुप में 10 सीटें मिलने पर आरपीआई हर सीट पर जिताऊ चेहरे उतारेगी। उत्तर प्रदेश में भी आरपीआई गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतने के बाद प्रदेश सरकार का हिस्सा बनेगी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात में पूरी जानकारी है। यहां विकास की लहर चल रही है। दलित, वंचित तक परियोजनाओं का लाभ पहुंचा है। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार विकास कार्य कर रही है।