Home आस्था वरमाला डालते ही सिया के हुए राम, लोकगीतों से गुंजायमान रहा मिथिला

वरमाला डालते ही सिया के हुए राम, लोकगीतों से गुंजायमान रहा मिथिला

बेगूसरायः मिथिलांचल के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर माधुर्य वैष्णव भक्ति के परिचायक विश्वनाथ मंदिर बीहट में बुधवार की देर रात प्रभु श्रीराम और माता जानकी के विवाह की रस्म पूरा करने के साथ ही अलौकिक एवं अद्वितीय 90वां श्री जानकी महोत्सव की तीसरी कड़ी पूरी हो गई। इस बेमिसाल विवाह महोत्सव को देखने-सुनने के लिए बीहट स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें..जनरल बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी

देर रात विवाह की प्रक्रिया संपन्न होने तक ठंड में भी लोग डटे रहे तथा पूरा इलाका मैथिली विवाह, भक्ति एवं लोकगीतों से गुंजायमान होता रहा। विवाह की रस्म पूरी कराए जाने से पहले पूरे विधि-विधान से दूल्हा बने राम को मौरी पहनाया गया, इसके बाद पूर्व बैंड-बाजे के साथ मंदिर के अवध द्वार से भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई तथा नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवृष्टि करने के साथ आरती उतारकर दूल्हे का स्वागत किया।

धूमधाम से आई बारात

नगर भ्रमण के बाद बारात के जानकी द्वार पर पहुंचते ही लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया और परिछन के बाद विवाह मंडप के बाहर दूल्हा बने भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई तथा उसके बाद द्वार पूजा किया गया। इस दौरान दूल्हे सरकार से सखियों की हंसी-ठिठौली देख लोग काफी आनंदित हो रहे थे। उसके बाद आदर के साथ ले जाकर उन्हें विवाह मंडप के आसन पर विराजमान कराया गया तथा माता जानकी को भी विवाह मंडप में लाया गया।

वरमामला के साथ हुई शादी की सभी रम्में

इसके बाद नाखून काटने से लेकर कन्यादान की सभी रस्में पूरी की गई और सिया ने रघुवर और रघुवर ने सिया को वरमाला पहनाई। इसके बाद विवाह की सभी रस्में वैदिक मंत्रोच्चार एवं मिथिला के पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। जहां कि पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरण ने जनक के रूप में कन्या दान का विधान पूरा किया।

पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरण ने बताया कि सिय रनिवास का जानकी महोत्सव वैष्णव माधुर्य भक्ति की पराकाष्ठा एवं महान श्रृंगार का उच्चतम ही नहीं, बल्कि अनिवर्चनीय रस है। अध्यात्मिक गुरू की कृपा से परब्रह्म के अलौकिक विवाह महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मिलता है। मिथिला ने परब्रह्म श्रीराम को दामाद रूप में अपनाकर सबके लिए पाहुन बना दिया और पाहुन भाव से परम ब्रह्म की आराधना से श्रीराम से शाश्वत संबंध जुड़ता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version