Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या यानी राम नगरी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। 22 जनवरी को करोड़ों राम भक्तों का सपना पूरा होने वाला है। देश दुनिया के करोड़ों राम भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। बता दें कि इस वक्त अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी तक अध्योया में बाहरी लोगों की नो एंट्री रहेगी। इसके अलावा अयोध्यावासियों को भी आईकार्ड दिखाना जरूरी होगा।
मुख्यमंत्री योगी ने की खास अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले यानी 19 जनवरी को पैदल अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि जो भावना उनके मन में है वही भावना मेरे मन में भी है। लोग पैदल न चलें, भीषण शीतलहर चल रही है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से हमारी बातचीत चल रही है, हर कोई अपनी मर्जी से आएगा तो परेशानी हो सकती है।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम लला का प्रतिष्ठा समारोह होना है। ये ऐतिहासिक कार्यक्रम सुरक्षित एवं सुनियोजित ढंग से सम्पन्न होगा। 22 तारीख के बाद भी रामलला के दर्शन की जो भी योजना बनेगी, सरकार उसमें पूरा सहयोग करेगी और पूरी श्रद्धा के साथ यहां दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए धर्मशाला और होटल हैं। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।
21 और 22 जनवरी को बाहर न निकलने की सलाह
अयोध्या यानी राम नगरी में रहने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने 21 और 22 जनवरी को बाहर न निकलने की अपील की है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की सुरक्षा को लेकर यूपी एटीएस टीम अलर्ट पर हैं और 4 बुलेट प्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं। इन गाड़ियों में करीब यूपी एटीएस के तकरीबन 100 कमांडो तैनात हैं।
अस्पतालों में रिजर्व किए गए बिस्तर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम नगरी के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलजों में बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा एम्स के विशेषज्ञों ने अयोध्या में स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में डॉक्टरों को आपातकालीन प्रतिक्रिया पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया है। अधिकारियों के अनुसार, ये बिस्तर उन अतिथियों के लिए आरक्षित हैं, जिन्हें 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
IND vs JAP: टूटा गया टीम इंडिया का सपना, जापान से हारकर ओलंपिक रेस बाहर हुई बेटियां
समारोह में सात हजार से ज्यादा अतिथियों को न्योता भेजा गया है। ठंड को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य संबंधित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की है। प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है। तो वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन से बंद रहेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)