Home उत्तर प्रदेश अयोध्या के लिए चलेंगी 10 रामरथ बसें, साधारण के बराबर होगा किराया

अयोध्या के लिए चलेंगी 10 रामरथ बसें, साधारण के बराबर होगा किराया

Ram Mandir Ayodhya: रामजन्म भूमि और श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए परिवहन निगम 10 रामरथ बसें जल्द संचालित करेगा। पहले चरण में प्रदेश के पांच प्रमुख जनपदों से रामरथ बसों का संचालन अयोध्या के लिए किया जाएगा। परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले चरण में अयोध्या के लिए 10 रामरथ बस संचालन की योजना बनाई गई है।

अलग रंग में दिखेंगी बसें

इसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों से अयोध्या के लिए रामरथ बसें चलाने की योजना है। परिवहन मंत्री ने बताया कि लखनऊ से अयोध्या के लिए एक, वाराणसी से अयोध्या के लिए चार, बलिया से अयोध्या के लिए एक, गोरखपुर से अयोध्या के लिए दो और प्रयागराज से अयोध्या के लिए दो रामरथ बसें चलाई जाएंगी।

रामरथ बसों का रंग अलग होगा ताकि इन बसों को पहचानने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। 22 जनवरी को रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद अयोध्या दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ जाएगी।

यह भी पढ़ें-Sultanpur: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को अयोध्या मार्ग पर मिलेगी आवश्यक सुविधाएं

साधारण बसों के बराबर होगा किराया

श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्पेशल रामरथ बसों के संचालन की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। 51 सीटर रामरथ बसों का किराया साधारण बस के बराबर होगा।

राजधानी के चारबाग बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन जाने वाली बसों का किराया 256 रुपए और अवध बस स्टेशन से अयोध्या धाम जाने वाली बस का किराया 218 रुपए होगा।

(रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version