Ram Janmabhoomi, अयोध्या: 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। उनके दर्शन के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु उमड़ेंगे। पिछले कई महीनों में कई राज्यों का दौरा कर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी के बाद लोगों को मेजबान के तौर पर आमंत्रित भी किया है। इसलिए उनके भोजन, आवास और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद खाका तैयार कर अधिकारियों को टास्क दिया है।
पर्यटकों के ठहरने की व्यापक व्यवस्था
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक फिलहाल हर दिन 30 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इसे और बढ़ाया जाएगा। पिछले दिनों रामनगर आए आदित्यनाथ ने निरीक्षण और समीक्षा बैठकों के दौरान हर हाल में साफ-सफाई, आतिथ्य और अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा था। स्थानीय प्रशासन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के ठहरने के लिए व्यापक तैयारियां कर रहा है। इसके लिए होटल, धर्मशाला-गेस्ट हाउस, होम स्टे-पेइंग गेस्ट, टेंट सिटी-शेल्टर प्लेस, डॉरमेट्री आदि में व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः-शिक्षा मंत्री ने कहा- विभाग में होंगी दस हजार पदों पर भर्तियां, भेजी गई रिपोर्ट
अतिथि देवो भव की भावना
होम स्टे-पेइंग गेस्ट योजना के तहत भी अयोध्या में काफी काम हुआ है। वर्तमान में यहां 570 संपत्तियां बोर्ड पर हैं। चार कमरों में प्रति दिन 4400 लोगों को ठहराने और प्रति होम स्टे पर दो पीपीआर (व्यक्ति प्रति अनुपात) की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल सरकारी स्तर पर दो टेंट सिटी में 200-200 लोगों की व्यवस्था और तीन आश्रय स्थलों के साथ 5100 लोगों यानी कुल 5400 लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। छात्रावास की व्यवस्था के अनुरूप तीन व्यावसायिक परिसरों में प्रस्तावित छात्रावासों में 700 बिस्तरों की व्यवस्था सुचारु रूप से की जा रही है।
CM Yogi Adityanath ने निर्देश दिया है कि ठहरने वालों का स्वागत, सम्मान और व्यवहार ‘अतिथि देवो भव’ के अनुरूप किया जाए। यहां साफ-सफाई अच्छी होनी चाहिए। गरम पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। गद्दे और कंबल साफ-सुथरे होने चाहिए। यहां तैनात लोगों को यहां के निवासियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। सेवा भावना से कार्य करें। पुरुष एवं महिला शौचालयों की नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की कुप्रबंधन नहीं होनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)