Home उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में भाजपा का नहीं खुलेगा खाता, रामगोविंद चौधरी बोले-घोसी उपचुनाव...

लोकसभा चुनाव में भाजपा का नहीं खुलेगा खाता, रामगोविंद चौधरी बोले-घोसी उपचुनाव में जनता ने दिया संदेश..

ramgovind-chaudhary

बलियाः घोसी विधानसभा उपचुनाव में मिली सफलता से उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि 2024 का चुनाव समय पर हो या समय से पहले, बीजेपी और उसके सहयोगी धनकुबेर दलों का खाता नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि घोसी की जनता ने उपचुनाव में यह संदेश दे दिया है। देश के दूसरे इलाकों में भी लोग ऐसे ही जवाब देने को तैयार हैं। बस चुनाव की घोषणा हो जाने दीजिए।

रविवार को अपने जगदीशपुर आवास पर पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के जोन प्रभारियों को संबोधित करते हुए राम गोविंद चौधरी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि घोसी में केवल भाजपा उम्मीदवार और पार्टी ही नहीं, अडानी, अंबानी और ललित मोदी जैसों के लिए एजेंट के रूप में काम कर रही डबल इंजन की पूरी सरकार चुनाव लड़ रही थी। इसके बावजूद उसकी बुरी हार हुई।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक गुंडागर्दी नहीं होती तो यह अंतर एक लाख से भी अधिक वोटों का होता। उन्होंने कहा कि घोसी में इस बार बीजेपी प्रत्याशी और उनकी पार्टी की तो हार हुई ही है, इस बार दलबदल की भी हार हुई है।जातिवाद, नफरत और पैसा हार गया है।

ये भी पढ़ें..G20 शिखर सम्मेलन में PM सुनक का ऐलान, ग्रीन क्लाइमेट फंड…

सपा के राष्ट्रीय सचिव श्री चौधरी ने कहा कि घोसी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सुधाकर सिंह की जीत सिर्फ सपा की जीत नहीं है, यह लोकतंत्र की जीत है। यह संविधान और सद्भावना की जीत है। यह समाजवाद और उन सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की जीत है जो भारतीय संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों की जीत है। इस जीत के लिए घोसी की वीर जनता को जितनी बधाई दी जाये कम है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version