‘Pushpa’ की सफलता के बाद अब राम चरण की धमाकेदार फिल्म ‘रंगस्थलम’ रिलीज को तैयार

मुंबईः राम चरण अभिनीत 2018 की तेलुगू फिल्म ‘रंगस्थलम’ अगले महीने हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रख्यात निर्माता मनीष शाह सिनेमा मालिकों के लिए कुछ राहत लाने और कोविड महामारी के कारण आई परेशानी को समाप्त करने के लिए रिलीज की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें..‘Aarya 2’ के लिए सुष्मिता सेन को मिला ये इंटरनेशनल अवार्ड, हर तरफ हो रही है तारीफ

सुकुमार निर्देशित ‘रंगस्थलम’ अपनी रिलीज के समय एक बड़ी सफलता थी और 2018 में तेलुगू फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी हिट थी। यह फिल्म फरवरी में हिंदी दर्शकों के लिए रिलीज होने वाली है। कई प्रदर्शकों ने फिल्म को रिलीज करने के फैसले का स्वागत किया है। निर्माता शाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए नियम और शर्तों में भी कटौती की है कि राजस्व बंटवारा फॉमूर्ला सिनेमा मालिकों के पक्ष में हो। सुकुमार ने ‘रंगस्थलम’ में राम चरण द्वारा निभाए गए एक बहरे आदमी की कहानी बताई है, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु, जगपति बाबू और प्रकाश राज जैसे कई लोकप्रिय कलाकार भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जनवरी में कोई नई हिंदी फिल्म ना होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर हुई कमी को भरने के लिए कुछ निर्माता ऐसी दक्षिण भारतीय फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जो काफी चर्चित रही थीं और अपनी भाषा में अच्छा कारोबार किया था। इनमें रंगस्थलम के अलावा विजय की मर्सेल और अजीत कुमार की विश्वासम का नाम भी आ रहा है। 2017 में आयी मर्सल तमिल फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वहीं, तमिल फिल्म विश्वासम 2019 में आयी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)