रांची (Ranchi): केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड को लेकर 25 जनवरी 2024 को रांची में रैली आयोजित की जायेगी। केंद्रीय सरना समिति ने यह निर्णय लिया है। इसमें सरना कोड को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो सरना कोड की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। उन्होंने कहा कि अब आदिवासियों को समझ आ गया है कि आंदोलन से ही सरना कोड हासिल होगा।
तिर्की रांची प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। तिर्की ने कहा कि सरना कोड प्रकृति पूजक आदिवासियों की पहचान और अस्तित्व से जुड़ा मामला है। वर्षों से आदिवासी अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आये थे और धरती आबा को श्रद्धांजलि दी थी। उस समय आदिवासियों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री सरना कोड पर कुछ कहेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने सरना कोड पर कुछ नहीं कहा।
ये भी पढ़ें..Khunti: अधिकारियों की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने खुद बना डाली सड़क
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंच पर सरना कोड का मुद्दा नहीं उठाया, न ही केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरना कोड के बारे में कुछ कहा। इससे भारत के 15 करोड़ आदिवासी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर महासचिव संजय तिर्की, गुमला, जिला सरना समिति के अध्यक्ष इंदु भगत, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतू ओरांव, सचिव यशपाल भगत, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बाना मुंडा, विनय ओरांव, प्रमोद एक्का, महिला विंग की अध्यक्ष नीरा. टोप्पो समेत कई लोग मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)