Home टॉप न्यूज़ Rakul Preet Singh Jackky wedding: शादी के फंक्शन शुरू, इस दिन लेंगे...

Rakul Preet Singh Jackky wedding: शादी के फंक्शन शुरू, इस दिन लेंगे सात फेरे

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani wedding: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों के रिश्ते की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी समारोह रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों व परिवार की मौजूदगी में होगा। शादी समारोह गोवा के एक आलीशान होटल में आयोजित किया गया है। बताया जा रहा है कि, तीन दिन का कार्यक्रम होग जो 19 फरवरी से शुरू होगा और 21 फरवरी को उनकी शादी के साथ संपन्न होगा।

Rakul Preet Singh का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर रकुल प्रीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रकुल कार में बैठी नजर आ रही हैं, वहीं उनके साथ परिवार के लोग भी हैं। इन्हें जैकी के घर के अंदर जाते देखा जा सकता है।रकुल ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया है। उन्होंने हेवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। रकुल काफी खूबसूरत और खुश लग रही हैं। इस लुक को देखने के बाद फैंस की बेसब्री बढ़ गई है और वो जल्द ही रकुल का ब्राइडल लुक देखने के लिए बेचैन हैं।

जैकी भगनानी के घर पर ढोल नाइट

बात करें, जैकी भगनानी के घर हो रही तैयारियों की तो उनका घर पूरी तरह सज गया है। घर के बाहर लाइटों से सजावट हो रखी है। बीते दिन जैकी भगनानी के घर पर ढोल नाइट रखी गई थी। इस मौके पर रकुल प्रीत सिंह और उनका परिवार भी जैकी के घर पहुंचा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रकुल और जैकी इको-फ्रेंडली तरीके से शादी करने जा रहे हैं। दोनों ने अपनी शादी में नो-क्रैकर पॉलिसी का विकल्प अपनाया है। शादी समारोह के बाद ये जोड़ा पौधे भी लगाएगा। रकुल और जैकी अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहते थे।

उन्होंने शादी के लिए एक खास डेस्टिनेशन चुना है। शादी साउथ गोवा के आईटीसी होटल में होगी। साउथ गोवा का आलीशान आईटीसी होटल एक खूबसूरत रिसॉर्ट जैसा है। रिपोर्ट्स मुताबिक, आईटीसी ग्रैंड होटल में एक रात रुकने का खर्च 75,000 रुपये से ज्यादा है। होटल के अंदर स्विमिंग पूल, बार, जिम, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और कई आलीशान कमरे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की भव्य शादी के लिए आईटीसी होटल में करीब 35 कमरे बुक किए गए हैं। जहां उनका परिवार और करीबी दोस्त रहेंगे।

PM मोदी आज हरियाणा को देंगे करोड़ों की सौगात, जानें कौन-कौन से प्रोजेक्ट हैं शामिल?

शादी के बाद हनीमून के लिए कहां जाएंगे रकुल-जैकी

फैंस इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि गोवा में शादी करने के बाद रकुल और जैकी अपने हनीमून के लिए कहां जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक बताया जा रहा है कि रकुल और जैकी ने शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। वजह- हेक्टिक शेड्यूल के चलते दोनों शादी के कुछ ही दिनों बाद काम पर लौट आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version