Home फीचर्ड बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ इस दिन शादी रचाएंगी Rakul Preet Singh

बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ इस दिन शादी रचाएंगी Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh: मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी रचाने जा रही है। खबरों के अनुसार रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी 21 फरवरी को एक दूसरे के साथ शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ शादी के सात फेरे लेने वाले हैं, इससे पहले कपल की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं। दरअसल बात ये है कि, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि उनके घर में अखंड पाठ हो रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, अखंड पाठ, वाहे गुरू।

Rakul Preet Singh ने शेयर की तस्वीर

रकुल प्रीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वे सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखाई दे रही हैं, ना के बराबर मेकअप और प्यारी मुस्कान के साथ रकुलप्रीत काफी खूबसूरत दिख रही हैं। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की शादी की तारीख 21 फरवरी तय की गई है। उनकी इस शादी में सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल होंगे।

PM Modi ने मां कामाख्या कॉरिडोर का किया शिलान्यास, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

शादी के बाद जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह मुंबई में अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं। जिसमें बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की मशहूर हस्तियां भी शिरकत कर सकती हैं। गेस्ट लिस्ट में एक्टर्स, एक्ट्रेसेस के अलावा फिल्म डायरेक्टर्स और मेकर्स के नाम भी शामिल हो सकते हैं।

अगर हम बात करें रकुल प्रीत सिंह के काम की तो वे आखिरी बार साउथ की साई फाई फिल्म अयालान में दिखाई दी थीं। इसके अब वो आने वाले दिनों में कमल हासन के साथ इंडियन 2 में नजर आएंगी जो कि इसी साल 12 अप्रैल को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version