Rakul and Jackky Wedding: शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी दुल्हनिया को खास सरप्राइज देंगे जैकी भगनानी

0
2

Rakul and Jackky Wedding, मुंबईः बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तैयारियां जोरों पर है। बस एक दिन बाद यानी 21 फरवरी को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी सात फेरे लेंगे। कपल की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी गोवा पहुंच रहे हैं।

क्या है जैकी का सरप्राइज ?

ऐसे में इस शादी को यादगार बनाने के लिए जैकी ने अपनी नई-नवेली दुल्हन के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया है। दरअसल जैकी बुधवार को गोवा में रकुल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने इस खास दिन पर रकुल के लिए एक गाना बनाया है। यह गाना जैकी की ओर से रकुल के लिए एक तोहफा होगा। जो उनकी शादी में रोमांस का अतिरिक्त तड़का लगाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

ये भी पढ़ें..Rakul Preet Singh Jackky wedding: शादी के फंक्शन शुरू, इस दिन लेंगे सात फेरे

21 फरवरी को होगी शादी

करीबी सूत्र ने खुलासा करते हुए “जैकी ने रकुल के लिए एक रोमांटिक गाना बनाया है, यह उनकी शादी के जश्न का हिस्सा होगा। कहा जा रहा है कि जैकी कुछ ऐसा उपहार देना चाहते हैं जो हमेशा यादगार रहे। यह गाना इस इवेंट का अहम पड़ाव माना जा रहा है और यह पूरी तरह से रकुल-जैकी की प्रेम कहानी को समर्पित है। सोमवार को हल्दी समारोह हुआ। शाम को इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। शादी 21 फरवरी (Rakul and Jackky Wedding) को होगी, जिसके बाद दोनों काम पर लौट आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)