धमतरी: राखी का त्योहार (Raksha Bandhan 2023) नजदीक आते ही राखी दुकानों में राखियों की खरीदारी शुरू हो गई है। बाजार आकर्षक राखियों से भर गया है। शहर की प्रमुख दुकानों के अलावा चौक-चौराहों पर खुली दुकानों में बहनें आकर्षक राखियां खरीदती देखी जा सकती हैं।
भाई-बहन के स्नेह का त्योहार (Raksha Bandhan 2023) 31 अगस्त को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। जैसे-जैसे त्योहार की तारीख नजदीक आ रही है, बाजार में रौनक भी बढ़ने लगी है। शहर के चौक-चौराहों पर आकर्षक राखियां बाजार का आकर्षण बन रही हैं। दोपहर और शाम को बाजार में राखियां खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है।
राखी विक्रेता धनंजय कुमार साहू, पुष्कर देवांगन ने बताया कि बाजार में कई तरह की राखियां (Rakhi) उपलब्ध हैं। इन राखियों की कीमत 2 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। भाई, भैया भाभी राखी के अलावा घर में रखी अलग-अलग सामग्रियों से बंधी राखियों का भी अलग चलन है। इसके अलावा कई ब्राह्मण घर-घर जाकर राखी बांधकर दक्षिणा प्राप्त करते हैं, उनके लिए रेशम की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें..Kondagaon: कोंडागांव के पूर्व डीएम नीलकंठ टेकाम भाजपा में शामिल
लोकप्रिय धातु, फ्रेमवर्क, ज़री राखियाँ
मेटल, फ्रेमवर्क, जरी वाली राखियां अधिक पसंद की जा रही हैं। क्राफ्ट वर्क वाली राखियां बाजार में हैं। पुराने समय में फोम से राखी बनाने का चलन था। आज यह बाजार से गायब है। आजकल छोटे साइज की राखियां पसंद की जा रही हैं। एक अन्य विक्रेता अवकाश साहू ने बताया कि धमतरी शहर में ज्यादातर पटवा समाज के लोग राखी तैयार करते हैं। बाजार में कई तरह की राखियां आने से उनके कारोबार पर असर पड़ा है। आज महंगाई बढ़ गयी है। इससे राखियों की कीमत बढ़ गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार इनकी कीमत 10 फीसदी से 15 फीसदी तक बढ़ी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)