Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

Raju Srivastava के निधन से राजनीतिक गलियारे में भी शोक, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

raju-shrivastava-pm-modi
Raju Srivastava

नई दिल्लीः मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव 58 साल के थे। अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर की बदौलत करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू का यूं अलविदा कह जाना शॉकिंग है। हास्य रस की दुनिया में ‘गजोधर भैय्या’ के मशहूर राजू श्रीवास्तव लगातार 42 दिनों तक चले इलाज के बाद भी वे कोमा में रहते हुए बुधवार को जिंदगी की जंग हार गए। उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था। राजू श्रीवास्तव ने आज सुबह दिल्ली स्तिथ एम्स में अंतिम सांस ली। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक व्याप्त है।

ये भी पढ़ें..Arpita Mukherjee: सरकारी गवाह बनने को तैयार अर्पिता मुखर्जी , पार्थ के साथ कई नेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें

पीएम मोदी, अमित शाह समेत नेताओं ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने दिवंगत कलाकार के साथ मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ गये हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।”

https://twitter.com/narendramodi/status/1572477221578629122?s=20&t=LoXn6ia_y_jiHhSO0WNOGw

अमित शाह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति दें।

https://twitter.com/AmitShah/status/1572462597475270656?s=20&t=LoXn6ia_y_jiHhSO0WNOGw

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव के निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है। वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जि़ंदादिल इंसान भी थे। सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1572457204774752257?s=20&t=LoXn6ia_y_jiHhSO0WNOGw

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। योगी आदित्यनाथ ने कहा ईश्वर उन्हें सद्गगति प्रदान करें। इसके अलावा पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जताया है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1572475583405367303?s=20&t=LoXn6ia_y_jiHhSO0WNOGw

अखिलेश ने कहा कि राजू श्रीवास्तव जी हमारे बीच में नहीं रहे उसका अफसोस है। वे गरीब परिवार से थे लेकिन अपनी मेहनत, संघर्ष से देश-दुनिया में अपनी पहचान बनाई। ऐसे कॉमेडियन और ऐसे हुनर के लोग बहुत कम पैदा होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा ही साधारण था।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1572480353964797952?s=20&t=LoXn6ia_y_jiHhSO0WNOGw

गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्क आउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार को 42 दिन बाद उनका निधन हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)