राजनाथ सिंह बोले, तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनने की ओर बढ़ रहा भारत

Rajnath Singh

Rajnath Singh

सासाराम : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी, आज भारत देश और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि हम 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के सासाराम में आयोजित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत समारोह है, न कि शिक्षा समारोह। शिक्षा से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है जबकि दीक्षा से संस्कार की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि आज हमारा भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा है कि 2027 तक भारत की गिनती दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह कहा करते थे, ‘छोटे दिमाग से कोई बड़ा नहीं होता, और टूटे दिमाग से कोई बड़ा नहीं होता’।

यह भी पढ़ें-बजरंग पूनिया बोले बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार, वरना दोबार करेंगे…

उन्होंने कहा कि छोटी सोच वाला व्यक्ति न तो सम्मान पा सकता है और न ही कोई योगदान दे सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योग्यता तक पहुँचने में शिक्षकों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। शिक्षा देने वाले गुरु और शिक्षा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले माता-पिता को कभी नहीं भूलना चाहिए और जीवन भर उनके चरणों की वंदना करनी चाहिए। इस मौके पर सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों और डिग्री पाने वाले मेधावी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)