मुबंईः अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म ‘रूही अफ्जाना’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म के नाम में एक बार फिर से बदलाव हुआ है और मेकर्स ने अब इसका नाम रूही अफ्जाना से बदलकर ‘रूही’ कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी फिल्म का नाम बदला गया था फिल्म का नाम पहले रूही अफ्जा रखा गया था। उसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर रूही अफ्जाना और अब रूही कर दिया है।
फिल्म के नए नाम के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। जाह्नवी कपूर ने लिखा- इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है। सिनेमाघरों में जादू लौट रहा है। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के अलावा अभिनेता वरुण शर्मा भी नजर आएंगे। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।
यह भी पढ़ें- मुनाफे का सौदा है ड्रैगन फ्रूट की खेती, बन सकता है…
फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में रूही अरोड़ा और अफजाना बेदी के किरदार में नजर आयेंगी। वहीं फिल्म में राजकुमार राव गगन अग्रवाल और वरुण शर्मा चीकू के किरदार में होंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी और रोणित रॉय भी होंगे। फिल्म के निर्देशक हार्दिक मेहता है। यह फिल्म दिनेश विजन एवं मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है। फिल्म को जिओ स्टूडियो प्रस्तुत करेगा। फिल्म ‘रूही’ इसी साल महाशिवरात्रि के मौके पर 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।