मुंबईः फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी को आज एक महीना पूरा हो गया है। इस मौके पर न्यूली वेड्स कपल ने खास अंदाज में जश्न मनाया। राजकुमार राव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से एक तस्वीर उनकी शादी की है तो वहीं दूसरी तस्वीर में राजकुमार राव और पत्रलेखा बच्चों की तरह खेल खेलते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए राजकुमार राव ने लिखा-मेरा यार तुम, मेरा प्यार तुम, मेरा दिल भी तुम, दिलदार तुम…पत्रलेखा! सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस राजकुमार राव और पत्रलेखा के इस अनोखे अंदाज वाले सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं और दिल वाला इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं। दोनों साल 2010 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। राजकुमार राव ने सबसे पहले पत्रलेखा को एक विज्ञापन फिल्म में देखा था, तब से ही वह पत्रलेखा को पसंद करने लगे थे। वही दूसरी ओर पत्रलेखा ने राजकुमार को पहली बार फिल्म ‘लव सेक्स ओर धोखा’ फिल्म में देखा। जिसके बाद राजकुमार की छवि उनके मन में बहुत खराब बनी थी। लेकिन साल 2014 में पत्रलेखा को हंसल मेहता की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में काम करने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें-सपा-बसपा- कांग्रेस को लगा झटका, सत्यदेव त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
यह फिल्म पत्रलेखा की बॉलीवुड डेब्यू थी। अपनी पहली ही फिल्म में पत्रलेखा को अभिनेता राजकुमार राव के साथ अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और इसी फिल्म के सेट पर दोनों एक -दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों ने अपने प्यार को खुल्लम खुल्ला स्वीकार किया और लंबे समय तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद दोनों 15 नवंबर,2021 को शादी के बंधन में बंध गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)