मुंबईः राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ अब अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव किया है। अब यह फिल्म अगले साल 4 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ की अगली कड़ी है।
RAJKUMMAR RAO – BHUMI PEDNEKAR: 'BADHAAI DO' NEW RELEASE DATE… #BadhaaiDo – which was slated for release on #RepublicDay 2022 – will now release on 4 Feb 2022… Stars #RajkummarRao and #BhumiPednekar… Directed by #HarshavardhanKulkarni… Produced by #JungleePictures. pic.twitter.com/BJbSkwbNTv
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2021
फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राजकुमार राव पुलिस अफसर और भूमि पीटी टीचर की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिये राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए नए रास्ते तलाश रहे आतंकी संगठन
फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे. शशि भूषण भी हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म ‘बधाई दो’ का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है। इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर आगामी फिल्म ‘भीड़’ में भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)