spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ की रिलीज डेट...

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ की रिलीज डेट में बदलाव

मुंबईः राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ अब अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव किया है। अब यह फिल्म अगले साल 4 फरवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ की अगली कड़ी है।

फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में राजकुमार राव पुलिस अफसर और भूमि पीटी टीचर की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिये राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए नए रास्ते तलाश रहे आतंकी संगठन

फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे. शशि भूषण भी हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म ‘बधाई दो’ का निर्माण जंगली पिक्चर्स ने किया है। इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर आगामी फिल्म ‘भीड़’ में भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें