Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्य40वां जन्मदिन मना रहे Rajkumar Rao, पत्नी सहित इन दिग्गजों ने दी...

40वां जन्मदिन मना रहे Rajkumar Rao, पत्नी सहित इन दिग्गजों ने दी बधाई

Mumbai: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री -2 में धमाल मचाने वाले एक्टर राजकुमार राव Rajkumar Rao आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं उनके इस खास दिन पर उनकी पत्नी चित्रलेखा सहित कई बड़ी हस्तियों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।

पत्नी चित्रलेखा ने किया प्यार भरा पोस्ट 

राजकुमार राव के 40वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी चित्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो बर्फ की वादियों में इंज्वाय करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो को शेयर करते हुए चित्रलेखा ने पति के लिए प्यार भरा कैप्शन लिखा.. “जन्मदिन मुबारक हो राज…आपका साल कितना शानदार रहा..श्रीकांत से लेकर माही से लेकर स्त्री तक.. हम अक्सर इस बात पर बहस करते हैं कि, एक महान अभिनेता बनने के लिए क्या एक अच्छा इंसान बनना ज़रूरी है? इसका उत्तर हां है और मैं यह बात आपके कारण विश्वास के साथ कह सकता हूं.. आपकी विशिष्टता, आपकी कला के प्रति आपके ज्वलंत जुनून और आपकी ईमानदारी के लिए कई अन्य पात्रों, कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बधाई।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🌸 Patralekhaa 🌸 (@patralekhaa)

हुमा कुरैशी ने शेयर किया पोस्ट    

अभिनेता के इस खास दिन पर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, सोनम कपूर और सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनको जन्मदिन की बधाई दी। हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर राजकुमार के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है। इसमें वह हुमा के साथ तीन बर्थडे केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव। हर साल आपको इतने ही केक और मिठाई खाने को मिले।”

वहीं, सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ सेक्शन में उनके साथ एक तस्वीर को शेयर किया है। ये फोटो साल 2019 में आई फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” की है।

सोनम कपूर ने दी जन्मदिन की बधाई

वहीं सोनम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव, आपकी सफलता और आपके रास्ते में आने वाली सभी बेहतरीन चीजों के लिए बधाई! आपका दिन शानदार रहे।” एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अभिनेता राजकुमार राव की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- “हैप्पी बर्थडे राजकुमार राव, आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।”

अनिल कपूर ने किया पोस्ट

अभिनेता अनिल कपूर ने भी राजकुमार राव Rajkumar Rao को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने राजकुमार के साथ डांस वाली एक फोटो शेयर कर लिखा- “सबकी धिना धिन धा कर दी राजकुमार राव! जन्मदिन मुबारक हो। इसका आनंद लें और इसे संजोएं व महसूस करें।”

गौरतलब है कि, राजकुमार राव Rajkumar Rao की हाल ही में आई फिल्म “स्त्री 2” ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में छठे स्थान पर आ गई है। बता दें, इस फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राजकुमार के अलावा श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के जरिए मां बनना चाहती हैं Tina Dutta , फ्रीज करवाए एग्स

राजकुमार के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” फिल्म में नजर आएंगे। उनके साथ ‘एनिमल’ फेम तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और इसकी कहानी एक छोटे से शहर पर आधारित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें