Home देश राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी रिहा, कहा- पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या...

राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी रिहा, कहा- पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से दुखी थी

चेन्नई: राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी एस. नलिनी ने कहा है कि उसे पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के प्रयास की जानकारी नहीं थी। उसने यह टिप्पणी रविवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हत्या के मामले में सभी छह दोषियों को रिहा किए जाने के आदेश के बाद राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी मानी गई नलिनी को शनिवार को तमिलनाडु के वेल्लोर केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया।

नलिनी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के परिवार से मिलना चाहती है। उसने कहा कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि राजीव गांधी की हत्या की जा रही है। वह वास्तव में राजीव गांधी की हत्या से दुखी थी। उसने संवाददाताओं से कहा कि वह इसके बाद एक सामान्य जीवन जीना चाहती है। जब उससे पूछा गया कि क्या वह चेन्नई में रहेगी या अपनी बेटी के साथ लंदन में, तो उसने कहा कि अभी इस पर फैसला करना है।

ये भी पढ़ें-उद्योग-धंधों को लेकर भाजपा नेता ने कसा तंज, उद्धव ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि नलिनी, उनके पति मुरुगन उर्फ श्रीहरन, शांतन, रॉबर्ट पायस, जयकुमार और रविचंद्रन को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वेल्लोर, पुझल और मदुरै जेलों से रिहा कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले मई 2022 में एक अन्य दोषी ए.जी. पेरारिवलन को उसकी मां द्वारा लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जेल से रिहा करने का आदेश दिया था।

अदालत ने तब राजीव गांधी हत्याकांड में उसके 30 साल लंबी कैद की सजा काटने पर विचार किया। सुप्रीम कोर्ट ने नलिनी और अन्य पांच दोषियों को रिहा करते हुए कहा था कि पेरारिवलन को मिला न्याय अन्य दोषियों को भी दिया जाना चाहिए और सभी छह को शनिवार को ही जेल से रिहा कर दिया गया। चार श्रीलंकाई – शांतन, मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार जेल से रिहा होने के बाद श्रीलंकाई शरणार्थियों के साथ तिरुचि पुनर्वास केंद्र में रह रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version